बाबा साहेब के सम्मान में कांग्रेस का बिगुल, गोड्डा में अमित शाह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

बाबा साहेब के सम्मान में कांग्रेस का बिगुल, गोड्डा में अमित शाह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

बाबा साहब का अपमान केवल दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों  नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान: प्रदीप 

 

गोड्डा: कांग्रेस पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह के कथित बयान को लेकर देशव्यापी विरोध के क्रम में झारखंड के गोड्डा में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के नेतृत्व में विरोध रैली निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुराने समाहरणालय स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ सभा में तब्दील हुई।

सभा में गरजे प्रदीप यादव

सभा को संबोधित करते हुए प्रदीप यादव ने भाजपा पर संविधान का अपमान करने और मनुस्मृति के सिद्धांतों पर देश चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया है। यह न केवल दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों बल्कि पूरे देश का अपमान।”

यादव ने मनुस्मृति का हवाला देते हुए बताया कि इसके चौथे अध्याय के 80वें और 81वें श्लोक में लिखा है कि “यदि कोई शूद्र धर्म की शिक्षा सुनता है, तो वह नरक का भागी होगा। जो कोई शूद्र को धर्म की शिक्षा देगा, वह भी नरक का अधिकारी बनेगा।” उन्होंने कहा कि भाजपा इसी मानसिकता को बढ़ावा दे रही है और संविधान की जगह मनुस्मृति थोपना चाहती है। उन्होंने कहा, “ये लोग देश के दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को एक-एक अधिकार से वंचित करना चाहते हैं।”

मणिपुर हिंसा पर भाजपा की चुप्पी पर सवाल

प्रदीप यादव ने मणिपुर में हो रही हिंसा का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, “जब मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं को नग्न कर सड़कों पर घुमाया गया और उनके सीने पर कील ठोकी गई, तब मनुस्मृति को मानने वाले नरेंद्र मोदी और अमित शाह चुप्पी साधे रहे। मणिपुर में महीनों से हिंसा जारी है, लेकिन सरकार इन घटनाओं पर बोलने से बच रही है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के चरणों में नतमस्तक देश का बड़ा मीडिया इन घटनाओं को बड़ी चतुराई से छुपा रहा है।

महंगाई और बेरोजगारी पर हमला

यादव ने भाजपा सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी, और अन्य गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “जब देश महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है, तब भाजपा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का बिल लाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।”

‘बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’

सभा में ‘खड़गे साहब जिंदाबाद’, ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’, और ‘बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ के नारे गूंजे। प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री से माफी मांगने और तत्काल इस्तीफे की मांग की।

राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा ज्ञापन

प्रदर्शन के अंत में प्रदीप यादव ने घोषणा की कि कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में “बाबा साहब सम्मान मार्च” निकालेगी और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर गृह मंत्री की बर्खास्तगी की मांग करेगी।

कांग्रेस के दिग्गजों की उपस्थिति

इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश रंजन, राजीव मिश्रा, डॉ. अजीत कुमार महात्मा और प्रकाश रविदास समेत अन्य गणमान्य नेता भी शामिल हुए।

Also Read गोड्डा और झारखंड में होगा औद्योगिक क्रांति का आगाज़: मंत्री संजय प्रसाद यादव

गोड्डा में हुए इस प्रदर्शन ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है। क्या अमित शाह इस विरोध पर प्रतिक्रिया देंगे या कांग्रेस का आंदोलन और तेज होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?