एसडीपीओ ने आपदा प्रबंधन समिति को दिया दो क्विंटल चावल
एसडीपीओ ने आपदा प्रबंधन समिति को दिया दो क्विंटल चावल
महागामा
महागामा बसुआ चौक स्थित दक्षिणी पंचायत भवन में पंचायत किचन बनाकर आपदा प्रबंधक समिती के द्वारा सोमवार को दूसरे दिन भी गरीबों एवं असहायों को भोजन कराया गया। इस कार्य में लगे युवाओं का हौसला आफजाई करने के लिए सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र चौधरी आये और उन्होंने पंचायत किचन का निरीक्षण किया। पंचायत किचन के माध्यम से गरीबों एवं लाचार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने वाले स्वयंसेवी युवाओ का हौसला बढ़ाने के लिए एसडीपीओ ने अपने से भोजन वितरण किया। साथ ही इनके द्वारा आपदा प्रबंधन समिति को दो क्विंटल चावल दिए। उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि जरूरत पड़ने पर प्रशासन आपके साथ है ।
सोमवार को महागामा इलाहाबाद बैंक के मैनेजर पंकज दास ने आकर इस समिति को 50 किलोग्राम चावल दिया । साथ ही पंचायत की जनता व्यवस्था करने वाले सभी युवाओ का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपलोग इस विकट परिस्थिति में इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं , जो सराहनीय है। आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा कुछ जगहों पर जाकर भी जरूरतमंदों को खाना पहुंचाया गया। खाना बनाने से लेकर खिलाने तक में समिति के विक्रम आनंद, भक्कू भगत, महागामा दक्षिणी मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार रजक, अभिनव कुमार, सूरज जायसवाल, अशोक यादव, मो शमीम, अमित शाह, गौतम ठाकुर, मुकेश पासवान, अनुज भगत,शंकर रविदास आदि का योगदान रहा।