कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का डीएसपी ने किया निरीक्षण

कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का डीएसपी ने किया निरीक्षण

गोड्डा: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) अशोक प्रियदर्शी ने शनिवार को कोर्ट परिसर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रबंध, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, मॉनिटरिंग सिस्टम और कंट्रोल रूम का जायजा लिया।

साथ ही, क्विक रिस्पॉन्स टीम से सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्राप्त कीं।

डीएसपी ने बताया कि वीआईपी गेट, पब्लिक गेट और सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) से चर्चा की गई।

सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सुधारात्मक उपायों पर भी विचार किया गया।

उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोर्ट परिसर में किसी भी प्रकार की अनियमितता या आपराधिक घटना न होने पाए।

पहले हुई घटनाओं पर कार्रवाई तेज करने के भी निर्देश दिए गए।

Also read किशोरियों के बीच दो हजार सेनेटरी पैड का वितरण 

निरीक्षण के दौरान सदर पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक, परिचारी प्रवर धर्मेंद्र कुमार राम, नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, कोर्ट नोडल पदाधिकारी थियोदर खाखा और अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?