जन-जन सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष किशोर कुमार ने रक्तदान कर बचाई व्यक्ति की जान
जन-जन सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष किशोर कुमार ने रक्तदान कर बचाई व्यक्ति की जान
दुमका। रक्तदान को महादान यूं ही नहीं कहा जाता, क्योंकि यह जरूरत के समय किसी की जान बचाने का सबसे बड़ा कार्य है। इसी महान कार्य को अंजाम देते हुए बौड़िया जन-जन सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष किशोर कुमार कापरी ने ग्राम बांधोडीह निवासी प्रफुल्ल तत्वा की जान बचाई।
प्रफुल्ल तत्वा का इलाज फूलों जानू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में चल रहा था, जहां उनका हीमोग्लोबिन स्तर मात्र 3.8 ग्राम रह गया था। डॉक्टरों ने तुरंत एक यूनिट रक्त की आवश्यकता बताई। जैसे ही यह जानकारी जन-जन सेवा फाउंडेशन को मिली, अध्यक्ष किशोर कुमार कापरी ने अपने सहयोगियों अभिषेक झा, बैकुंठ पंडित और जयगोपाल कापरी के साथ बिना समय गंवाए ब्लड बैंक दुमका पहुंचकर रक्तदान किया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि वह अब तक कुल 18 व्यक्तियों को रक्तदान कर उनके जीवन को बचाने में सहयोग कर चुके हैं। उन्होंने रक्तदान को समाज की सबसे बड़ी सेवा बताया और लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की।
इस कार्य के लिए दुमका के स्थानीय निवासियों ने किशोर कुमार कापरी और उनकी टीम की सराहना की। फाउंडेशन की सक्रियता और समर्पण ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
– रमेश कुमार, नोनीहाट से रिपोर्ट