द सेकंड होम स्कूल के बच्चों ने छठ पर्व पर चलाया स्वच्छता अभियान

द सेकंड होम स्कूल के बच्चों ने छठ पर्व पर चलाया स्वच्छता अभियान

दुमका/नोनीहाट: छठ पूजा के पावन अवसर पर जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट में द सेकंड होम स्कूल और दैनिक जागरण कूब के संयुक्त प्रयास से छठ घाट और रास्तों की सफाई का अभियान चलाया गया। इस अभियान में सेकंड होम स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

अभियान के दौरान बच्चों ने छठ घाट और रास्तों पर बिखरी पान मसाला पैकेट, प्लास्टिक रैपर, और बोतलों जैसी हानिकारक वस्तुओं को साफ किया।

छात्र भानु झा और प्रीतम कुमार ने बताया कि ये वस्तुएं नदी और खेतों के किनारे पाई गईं जो भूमि और जल को प्रदूषित करती हैं।

छात्राओं अनुष्का लो, आदया भारती, आभा कुमारी, और साँची कनोडिया ने कहा कि वे इस अभियान में शामिल होकर बेहद उत्साहित हैं और आगे भी नोनीहाट और आस-पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाने का संकल्प लेते हैं।

उन्होंने कहा कि वे आम जनता को स्वच्छता का महत्व समझाने और प्रदूषण न फैलाने के लिए भी जागरूक करेंगे।

विद्यालय के प्राचार्य और कृब के सचिव श्री दिनेश कुमार लो ने दैनिक जागरण को इस सामाजिक कार्य में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भविष्य में भी विद्यालय ऐसे सामाजिक कार्यों में सहभागी बनेगा।

उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए शिक्षा के साथ-साथ समाज और संस्कृति के प्रति संवेदनशील होना भी जरूरी है।

छठ पूजा का पर्व सादगी और पवित्रता का प्रतीक है, और ऐसे अवसर पर बच्चों की भूमिका से पर्व की शोभा और बढ़ जाती है।

 

रिपोर्ट: रमेश कुमार,  नोनीहाट, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?