अवैध बालू खनन पर हंसडीहा पुलिस की कार्रवाई, लेकिन माफियाओं का तांडव जारी
अवैध बालू खनन पर हंसडीहा पुलिस की कार्रवाई, लेकिन माफियाओं का तांडव जारी
हंसडीहा थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीते सोमवार को हंसडीहा पुलिस ने दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बासुकीनाथ मोड़ के पास एक ट्रैक्टर को पकड़कर जब्त किया, जो अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहा था। पुलिस को देखकर चालक फरार हो गया, जबकि ट्रैक्टर को थाने ले जाया गया।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, चंद्रदीप, कुरवा, बनजोरिया, कुंजी, नोनीहाट छठ घाट, सुखजोरा और चंद्रदीप मुरको नदी जैसे स्थानों से सैकड़ों ट्रैक्टर प्रतिदिन अवैध बालू का उत्खनन कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस की occasional कार्रवाई के बाद भी अवैध खनन का खेल जारी है।
इस घटना से यह सवाल उठता है कि आखिर बालू माफियाओं का यह तांडव किसके संरक्षण में चल रहा है? प्रशासन की मौन स्वीकृति के कारण ही ये माफिया रात में बड़ी मात्रा में बालू लेकर निकल जाते हैं। अब यह देखना होगा कि स्थानीय प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर कब तक ध्यान देगा।
**समाचारआजतक से नोनीहाट, रमेश कुमार की रिपोर्ट