पानी की तेज धार से डायवर्सन हुआ क्षतिग्रस्त, मरम्मत शुरू
पानी की तेज धार से डायवर्सन हुआ क्षतिग्रस्त, मरम्मत शुरू
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
चीर नदी में पंजवारा में बनाए जा रहे उच्च स्तरीय पुल के समानांतर वाहनों के परिचालन के लिए बनाया गया डायवर्सन गुरुवार शाम नदी में आए बरसात की पानी की तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गया।
जिस वजह से इस पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया। शुक्रवार सुबह नदी का जलस्तर कम होते ही डायवर्सन के क्षतिग्रस्त हिस्से का मुआयना पुल निर्माण कंपनी के कर्मियों द्वारा किया गया ।
पानी के तेज बहाव में डायवर्सन में कई छोटे-बड़े गड्ढे हो गए हैं एवं डायवर्सन के पूर्वी छोर में बनाए गए गाइडवाल भी क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं पुल निर्माण कंपनी द्वारा गड्ढों में बालू की बोरियां भरने का काम शुरू कर दिया गया है दोपहर बाद डायवर्सन के जरिए दो पहिया वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है बताया गया है कि शनिवार को चार पहिया वाहन चलने भी शुरु हो जाएगी।
वही वाहनों के परिचालन बाधित होने से यहां से गुजरने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ,बस से उतरने वाले यात्रियों को खासी दिक्कत हुई।
वही गोड्डा से भागलपुर जाने वाले यात्री बसों की आवाजाही विक्रमपुर माराटीकर ग्रामीण पथ से हो रही है उसे पथ में भी कीचड़ रहने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।