नोनीहाट आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न
नोनीहाट आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न
जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत नोनीहाट में आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा (2023-24) का आयोजन किया गया।
इस आयोजन की अध्यक्षता संकुल की अध्यक्ष रंभा दीदी ने की, जबकि मुख्य अतिथि विक्रम पत्र लेख ने सखी मंडल की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और आगामी कार्य योजना पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस संकुल में पांच पंचायतों के 53 राजस्व गांवों की 358 स्वयं सहायता समूहों (SHGs) से 3878 महिलाएं जुड़ी हुई हैं। JSLPS के तहत संकुल को सरकार द्वारा विभिन्न निधियों में सहायता दी जाती है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका और स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है।
आमसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। संकुल में सामुदायिक स्तर पर 67 महिला कैडर काम कर रही हैं,
जो न केवल स्वयं आजीविका संवर्धन कर रही हैं बल्कि अन्य महिलाओं को भी स्वावलंबी और आर्थिक रूप से सशक्त बना रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान पलाश JSLPS के तहत विभिन्न योजनाओं, जैसे SMIB, DDUGKY, RSETI, SD, FI, Livelihood, EP एवं Convergence के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सामुदायिक समन्वयक श्रीमती उर्मिला मुर्मू, पीआरपी पिंटू शर्मा, BDSP भवेश यादव, सौरभ यादव, लेखपाल मेलेश्री हॉसदा, सचिव कल्पना कुमारी, कोषाध्यक्ष मालती देवी और अन्य कैडर सदस्य उपस्थित रहे। सैकड़ों सखी मंडल की दीदियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिससे कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।
रिपोर्टर: रमेश कुमार, नोनीहाट