राजमहल क्षेत्र में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
राजमहल क्षेत्र में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
गोड्डा
मंगलवार को राजमहल क्षेत्र में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य क्षेत्र की खदानों में सुरक्षा उपायों को बढ़ाना था।
बैठक में खान सुरक्षा महानिदेशालय के अधिकारी, खदान प्रबंधन प्रतिनिधि और ट्रेड यूनियन नेता शामिल हुए।
सर्वप्रथम, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत डॉ. सगेश कुमार एम. आर , डी एम एस (खनन), ए एन नायक , क्षेत्रीय महाप्रबंधक, राजमहल क्षेत्र, अशोक कुमार , महाप्रबंधक (सुरक्षा), ई सी एल, मुख्यालय, मिथलेश कुमार, डी डी एम एस (खनन), चौ. लक्ष्मीनारायण, डी डी एम एस (यांत्रिक ) एवं अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा पर्यावरण के सुरक्षा एवं जगरुगत हेतु वृक्षारोपण किया गया ।
तत्पश्चात, बैठक की कार्यवाही शुरू की गई।
बैठक की अध्यक्षता ए एन नायक , क्षेत्रीय महाप्रबंधक, राजमहल क्षेत्र ने की और डॉ. सगेश कुमार एम. आर ,
डी एम एस (खनन), अशोक कुमार , महाप्रबंधक (सुरक्षा), ई सी एल, मुख्यालय, मिथलेश कुमार, डी डी एम एस (खनन), चौ. लक्ष्मीनारायण, डी डी एम एस (यांत्रिक ), श्रीकांत दत्ता, कॉर्पोरेट सुरक्षा बोर्ड सदस्य,
अपूर्वा ठाकुर, अबिनाश कुमार, आइ एस ओ सदस्य एवं राजमहल क्षेत्र के विभागाध्यक्ष की उपस्थिति में बैठक सफलतापूर्वक आयोजित हुई।
डी.जी.एम.एस. अधिकारियों ने अपने संबोधन के दौरान सभी खदान श्रमिकों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय उपायों और नए दृष्टिकोणों की आवश्यकता पर जोर
दिया तथा उपस्थित प्रतिनिधियों को राजमहल क्षेत्र खदानों में सुरक्षा मानकों में सुधार के लिए सुझाव और व्यावहारिक समाधान साझा करने के लिए आमंत्रित किया ।