गुरुजी की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने जताया विरोध

गुरुजी की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने जताया विरोध

डेलीपाथर गांव के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षकों की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने उठाई आवाज

 

भालशुमर पंचायत के डेलीपाथर गाँव के प्राथमिक विद्यालय “डेलीपाथर ए” में शिक्षकों की अनियमितता और लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने स्कूल के जर्ज़र भवन की खिड़कियाँ और दरवाजे बेच दिए हैं।

इसके अलावा, शिक्षकों के समय पर स्कूल न आने की समस्या भी सामने आई है। 

स्कूल में कुल दो शिक्षक और एक शिक्षिका की नियुक्ति है, लेकिन शिक्षिका अंजू गुप्ता को डिपटेशन पर दूसरे विद्यालय भेज दिया गया है।

प्रधानाध्यापक पंकज कुमार भी पिछले दो दिनों से आकस्मिक अवकाश पर हैं। ऐसे में स्कूल की जिम्मेदारी केवल शिक्षक राम मोहन साह के कंधों पर है, जो कक्षा 1 से 5 तक के 67 विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं। 

ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों की मनमानी के कारण स्कूल का संचालन समय पर नहीं होता। कभी शिक्षक 11 बजे तो कभी 12 बजे स्कूल पहुंचते हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

मध्यान भोजन योजना भी विफल हो चुकी है, क्योंकि पिछले दो महीने से चावल की आपूर्ति नहीं होने के कारण बच्चों को भोजन नहीं मिल पा रहा है। 

विद्यालय के बच्चों ने बताया कि उन्हें कभी भी मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिलता। जब इस बारे में शिक्षक राम मोहन साह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे केवल दो-तीन माह पहले ही इस विद्यालय में नियुक्त हुए हैं और उन्हें इस समस्या की पूरी जानकारी नहीं है। 

ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि वे इस गंभीर समस्या पर तत्काल संज्ञान लें और आवश्यक कदम उठाएं ताकि बच्चों की शिक्षा और भविष्य को बचाया जा सके। 

 

रिपोर्टर: रमेश कुमार, नोनीहाट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?