नोनीहाट में जन-जन सेवा फाउंडेशन द्वारा सिलाई, कढ़ाई और कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
नोनीहाट में जन-जन सेवा फाउंडेशन द्वारा सिलाई, कढ़ाई और कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
जरमुंडी प्रखंड, नोनीहाट (राजाबाजार), 5 सितंबर – जन-जन सेवा फाउंडेशन ने शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर नोनीहाट में सिलाई, कढ़ाई और कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया।
इस केंद्र का उद्घाटन भारतीय मजदूर संघ दुमका के जिला अध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने शिवशंकर गुप्ता का माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया।
उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए शिवशंकर गुप्ता ने कहा, “इस प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना पावन दिन पर हुई है, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को कंप्यूटर की शिक्षा और बच्चियों को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त करने में आसानी होगी।”
संस्था के संचालक किशोर कापरी ने बताया कि केंद्र में कंप्यूटर की शिक्षा और सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के उपरांत बेरोजगार युवाओं और युवतियों को उनकी कुशलता के अनुसार विभिन्न स्थानों पर रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा।
किशोर कापरी ने कहा, “हमारी संस्था पिछले एक वर्ष से ग्रामीण इलाकों में अल्प शुल्क पर शिक्षा प्रदान कर रही है और जरूरतमंदों को रक्तदान जैसी सेवाएं भी उपलब्ध कराती है।
जन-जन सेवा फाउंडेशन का उद्देश्य हर गरीब, असहाय और निशक्त व्यक्ति की मदद करना और उनके साथ हर सुख-दुख में खड़े रहना है।”
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हीरालाल साह, जयप्रकाश झा, अभिषेक झा, बिपिन कुमार, मयंक कुमार, मनीष कुमार, सोहन कुमार मंडल, प्रदुम्न मांझी, प्रशांत कुमार सहित अन्य छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट