नींद की झपकी लगने से कार पलटी, श्रद्धालु बाल-बाल बचे

नींद की झपकी लगने से कार पलटी, श्रद्धालु बाल-बाल बचे

 

हंसडीहा (दुमका), 27 अगस्त – बासुकीनाथ-नोनीहाट मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नोनीहाट धोबय नदी के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक ग्रैंड विटारा (नंबर BR10Q 6743) कार, जो बासुकीनाथ धाम से पूजा-अर्चना कर लौट रहे भागलपुर के श्रद्धालुओं से भरी थी, चालक को नींद की झपकी लगने के कारण अनियंत्रित होकर पुल के खंभे से टकरा गई और सड़क किनारे बने गड्ढे में जा पलटी।

 

इस दुर्घटना में कार में सवार 7 श्रद्धालुओं को हल्की-फुल्की चोटें आईं। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता और मदद से कार को सीधा कर सड़क पर लाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी श्रद्धालु भागलपुर से जल लेकर बाबा बासुकीनाथ धाम में पूजा करने गए थे और पूजा के बाद घर लौटते समय यह हादसा हुआ।

 

ग्रामीणों का कहना है कि ड्राइवर को अचानक नींद आ जाने से यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना स्थल पर तुरंत मदद मिलने से सभी यात्री सुरक्षित हैं। स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई है और जांच जारी है।

 

रिपोर्टर: रमेश कुमार, आज तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?