नोनीगांव में तीन दिवसीय पोलियो ड्रॉप अभियान का शुभारंभ, जन्माष्टमी पर विशेष झांकी का आयोजन
नोनीगांव में तीन दिवसीय पोलियो ड्रॉप अभियान का शुभारंभ, जन्माष्टमी पर विशेष झांकी का आयोजन
दुमका।
नोनीगांव, 25 अगस्त: देशभर में पोलियो उन्मूलन के तहत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नोनीगांव काली मंदिर परिसर में तीन दिवसीय पोलियो ड्रॉप कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को हुआ।
इस अभियान को विशेष और यादगार बनाने के लिए जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आकर्षक झांकी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में सजाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन आंगनवाड़ी सेविका शकुंतला देवी, सिंधु देवी, और सहिया रिंकू देवी के द्वारा किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे, जिन्होंने झांकी के दर्शन किए और भक्ति भाव से भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की।
इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई, ताकि भविष्य में उन्हें इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सके। इस प्रयास की सभी उपस्थित जनों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और आंगनवाड़ी सेविकाओं के इस कार्य की सराहना की।
समारोह में गांव के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और पोलियो के प्रति जागरूकता के इस प्रयास की सराहना की। यह तीन दिवसीय अभियान मंगलवार तक चलेगा, जिसमें क्षेत्र के सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
रिपोर्ट: रमेश कुमार, आज तक, नोनीहाट