जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष, आठ  राउंड गोलीबारी में चार लोग घायल

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष,

आठ  राउंड गोलीबारी में चार लोग घायल

रिपोर्ट: रमेश कुमार 

दुमका।

दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर हँसडीहा थाना क्षेत्र के पटराबांध नोनीहाट हाई स्कूल के समीप भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जोरदार मारपीट हो गई। प्रथम पक्ष के मनोज भंडारी ने आरोप लगाया है कि द्वितीय पक्ष के अनिमेष दास ने भाड़े के गुंडों को बुलाकर उन पर गोलीबारी और हॉकी स्टिक से हमला कराया। इस हिंसक झड़प में चार लोग, जिनमें एक महिला भी शामिल है, गंभीर रूप से घायल हो गए।

मनोज भंडारी ने बताया कि अनिमेष दास ने निर्माणाधीन मकान को तोड़ने और जमीन पर अवैध कब्जे के लिए गुंडों को लाया था। लगभग एक घंटे तक चलने वाली इस मारपीट में आठ राउंड गोलीबारी की गई, जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि द्वितीय पक्ष की ओर से लगभग 100 किराए के गुंडों ने लाठी, हॉकी स्टिक सहित गोलियां चला कर पहला पक्ष पर हमला किया।

घटना की सूचना पाए जाने पर हँसडीहा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और उन्होंने कार्रवाई करते हुए अपराधियों के मोबाइल, हॉकी स्टिक, छह मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन जब्त किया। पुलिस ने 43 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

इस घटना के बाद, दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर दो घंटे के लिए जाम लग गया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस प्रशासन के काफी प्रयासों के बाद, जाम को दो घंटे के बाद खुलवाया गया। इस दौरान जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, हंसडीहा थाना प्रभारी संजय कुमार, सरैयाहाट थाना प्रभारी निरंजन कुमार और रामगढ़ तथा जामा पुलिस बल भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।

घटना के संदर्भ में आगे की कार्रवाई की जा रही है और संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?