नामांकन के लिए विद्यालय में प्रतिदिन विद्यार्थियों को लगाना पड़ता है चक्कर
नामांकन के लिए विद्यालय में प्रतिदिन विद्यार्थियों को लगाना पड़ता है चक्कर
रानी सोनावती कुमारी प्लस टू हाई स्कूल नोनीहाट मे नामांकन के लिए विद्यार्थियों को प्रतिदिन विद्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।
विद्यालय में नामांकन न होने की शिकायत विद्यार्थियों ने अपने अभिभावक से किया।
विद्यालय में नामांकन न होने की शिकायत पर जब विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद रजक से पूछा तो उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए विद्यार्थी का जाति, निवासी, आय प्रमाण पत्र रहना आवश्यक है।
अन्यथा नामांकन नहीं हो पायेगा साथ ही इंटर साइंस में नामांकन के लिए विद्यार्थी को 70% मार्क्स रहना अनिवार्य है।
70% से कम मार्क्स रहने पर इंटर साइंस में नामांकन नहीं लिया जायेगा। विद्यार्थियों का आरोप है कि विद्यालय में नामांकन के लिए जाति,निवासी,आय प्रमाण पत्र के नाम पर बार-बार विद्यालय से लोटाया जाता है।
विद्यालय के विद्यार्थी रेखा कुमारी,सावित्री कुमारी, बेली कुमारी जो कि कक्षा 9 की छात्रा है ने बताया कि विद्यालय में नामांकन के दौरान सभी से 500/- रुपया लिया गया परन्तु रशीद 450 रुपया का ही दिया गया और बाकी का पैसा लौटया नहीं गया।
प्लस टू हाई स्कूल नोनीहाट में विद्यार्थियों से अवैध उगाही का यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पूर्व भी दो-तीन बार इस प्रकार अवैध उगाही का मामला उजागर हो चुका है।
नोनीहाट हाई स्कूल में विद्यार्थियों से अवैध उगाही का धंधा जोरों पर है, कभी टीसी लेने के नाम पर तो कभी नामांकन के नाम पर तो कभी प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध उगाई का सिलसिला जारी है ।
इस विषय पर पूछने पर विद्यालय के सहायक शिक्षिका मेघना परिजात ने संवाददाता रवि कुमार से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पत्रकार आईडी कार्ड की मांग कर डाली और विद्यालय से बाहर जाने के लिए बोल दिया।
नियम अनुसार विद्यालय का संचालन सुबह 9:00 बजे से 3:00 तक है जबकि विद्यालय के दो शिक्षक विकास कुमार और इश्तियाक आलम विद्यालय 9:45 बजे पहुंचते हैं।
इस विषय पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद रजक ने बताया कि यह दोनों आउटसोर्सिंग स्टॉप है इन लोगों का आने-जाने का कोई टाइम टेबल नहीं है।
इस संबंध में रामगढ़ बीईओ ओ मुकुंद मरांडी ने बताया कि जाचो उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट