सुप्रसिद्ध नाग बाबा सुखजोरा मंदिर मे पंनढार के दिन भक्तो की लगी भीड़

  • सुप्रसिद्ध नाग बाबा सुखजोरा मंदिर मे पंनढार के दिन भक्तो की लगी भीड़

Crowd of devotees gathered at the famous Nag Baba Sukhjora temple on the day of Pandhari

जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट में सुप्रसिद्ध नाग बाबा मंदिर सुखजोरा मैं वार्षिक पूजन समारोह 22 जून से आरंभ होकर 7 जुलाई को समाप्त होती है।

नाग बाबा मेला के प्रथम पूजन दिवस को पंढार के नाम से जाना जाता है। यह पूजा परंपरागत रूप से 15 दिनों तक पूजन उत्सव मनाया जाता है।

श्रद्धालु नाग बाबा के प्रति अटूट आस्था रखते हैं। इसकी प्रसिद्धि झारखंड समेत बिहार बंगाल तक व्यापक है तथा देश के कोने-कोने से श्रद्धालु वार्षिक पूजन समारोह में शामिल होने को पहुंचते हैं।

सदियों से चला आ रहा है यहां पर 7 जुलाई को भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।

समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?