ग्रामीणों ने पीसीसी पथ निर्माण में घोर अनियमितता का लगाया आरोप

ग्रामीणों ने पीसीसी पथ निर्माण में घोर अनियमितता का लगाया आरोप

Villagers alleged gross irregularities in PCC road construction

Dumka।

जरमुंडी प्रखंड के पेटसार पंचायत अंतर्गत कुज्बन्ना गाँव मे लाखो की लागत से बन रही पीसीसी पथ में बरती गई घोर अनियमितता।

पीसीसी पथ के ढलाई के 6 माह के अंदर ही जगह-जगह दरार आ गई है। ग्रामीणों के अनुसार पेटसार पंचायत के कुज्बन्ना गाँव मे पीसीसी पथ ढलाई में मिट्टी मिश्रित बालू का इस्तेमाल किया गया है । कहीं प्लास्टिक पर ढलाई हुई है तो कहीं प्लास्टिक नहीं बिछाकर ढलाई कर दी गई है।

वाटर क्यूरिग ग्रामीणों के भरोसे छोड़ दिया गया था ग्रामीणों ने बताया कि पीसीसी पथ निर्माण में विभागीय कर्मी एवं बिचौलिए के मिली भगत के कारण ही इस प्रकार की घोर अनियमितता बरती गई है जिससे की पथ निर्माण के 6 माह के अंदर ही पीसीसी पथ मे जगह-जगह पर दरारें आ गई है।

साथ ही योजना स्थल परियोजना का बोर्ड भी नहीं लगा है। योजना का बोर्ड इसलिए नहीं लगाया गया है ताकि योजना के विषय में किसी को जानकारी ना मिल सके। पेटसार पंचायत के एक दो योजनाओं को छोड़कर लगभग सभी योजनाओं में घोर और अनियमितता बरती गई है।

हम सभी ग्रामीण इस पीसीसी पथ निर्माण की जांच की मांग करते हैं। अन्यथा हम सभी ग्रामीण उप विकास आयुक्त दुमका के पास शिकायत करेंगे।

समाचार आज तक से लोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?