अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर राजमहल परियोजना में दिखा ‘श्रमेव जयते’ का नजारा
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर राजमहल परियोजना में दिखा ‘श्रमेव जयते’ का नजारा
क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने मजदूरों को किया पुरस्कृत, वृक्षारोपण कर दिया संदेश
The Regional General Manager rewarded the workers and gave a message by planting trees
गोड्डा
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की इकाई राजमहल परियोजना में ‘श्रमेव जयते’ का नजारा दिखा।
जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं श्रमिकों को पुरस्कृत किया गया तो इससे इतर राजमहल परियोजना के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए एन नायक का प्रयास रहा कि मजदूरों से सीधा संपर्क स्थापित कर संवेदनशील प्रशासन का एहसास कराया जाए।
इसी क्रम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने झंडोतोलन के पश्चात राजमहल क्षेत्र मे कार्यरत चालकों की सुधि ली।
बताया जाता है कि क्षेत्रीय महाप्रबंधक को जब यह एहसास हुआ कि परियोजना में कार्यरत चालकों के बैठने की कोई जगह नहीं है तो उन्होंने सबसे पहले इनकी सुविधा के लिए रेस्ट रूम बनवाने का निर्णय लिया।
जिसका उद्घाटन श्री नायक ने मजदूर दिवस पर फीता काटकर किया।
इतना ही नहीं पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को दिखाते हुए वृक्षारोपण कर लोगों को इस ओर प्रोत्साहित किया।
श्री नायक मजदूर दिवस पर इतना भर कर लेने मात्र से रुकने वाले नहीं थे।
राजमहल क्षेत्र के कोयला उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मजदूरों को भी उन्होंने सम्मानित कर यह संदेश दिया कि मजदूरों की क्या अहमियत होती है।
इस अवसर पर श्री नायक ने कहा कि
क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों की लगनशीलता एवं मेहनत के बदौलत ही राजमहल क्षेत्र नई ऊंचाई को छू रहा है और आने वाले दिनों में और भी बेहतर प्रदर्शन करेगा।
उन्होंने भरोसा दिया कि मजदूरों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास जारी रहेगा।
इसी क्रम में यूनियन प्रतिनिधियों ने श्री नायक की सराहना करते हुए कहा कि मौजूदा प्रबंधन की नजर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर है, जो सराहनीय है।
कार्यक्रम में ओ पी चौबे, महाप्रबंधक (खनन)/अभिकर्ता (हुर्रा ‘c’ परियोजना), एस के अंबष्ट, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक, एम के चंदेल, क्षेत्रीय अभियंता (असैनिक ) के अतिरिक्त अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।