तेज रफ्तार पिकअप वैन व बाइक की हुई सीधी टक्कर, महिला की मौत, दो घायल
तेज रफ्तार पिकअप वैन व बाइक की हुई सीधी टक्कर, महिला की मौत, दो घायल
दुमका।
जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ नोनीहाट मुख्य मार्ग पर घोरटोपी गांव के समीप शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार पिकअप वैन और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी।
मछली लोडेड पिकअप जिनका नंबर (WB53C0751) और बाइक के बीच सीधी टक्कर हुई, जिसमें बाइक सवार महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।
वहीं महिला का पति व एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में बाइक पर सवार रामगढ़ थाना क्षेत्र के लतबेरवा गांव निवासी हिरामनी मुर्मू, 26 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि मृतका की पति विनोद सोरेन 32 वर्ष उनका पैर टूट गया और लता घोरमारा गांव का रहने वाली 18 वर्षीय पूनम हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गई।
मछली लोडेड पिकअप वैन बासुकिनाथ से नोनीहाट की ओर जा रहा था. उसी समय बाइक पर सवार तीन लोग बाई पास सड़क से मुख्य सड़क पर आ गया. इसी दौरान अचानक दोनों एक-दूसरे से टकरा गए।
दुर्घटना के बाद गाड़ी के अगले हिस्से में महिला फंस गयी करीब 100 फीट तक उसे घसीटते चली गई जिससे महिला की दर्दनाक मौत सड़क पर ही हो गयी।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. छोटी बड़ी वाहनों का जाम लग गया।
आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, सीओ आशुतोष ओझा, पुलिस निरीक्षक सत्यम कुमार, एसआइ सुशील कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
कई घंटे रोड जम रहने के बाद बहुत मस्कत से आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत किया तथा आर्थिक मदद की।
सीओ ने सरकारी प्रावधान के तहत दिये जाने वाले सरकारी मदद का भरोसा मृतका के स्वजनों को दिया।
थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा दिया एवं दोनों घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से दोनों घायल को बेहतर इलाज के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर किया गया ।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट