अंकित सिन्हा ने लहराया परचम, यूपीएससी परीक्षा में लाया 617 वां स्थान

अंकित सिन्हा ने लहराया परचम, यूपीएससी परीक्षा में लाया 617 वां स्थान

इनके पिता रह चुके हैं झारखंड के स्पेशल सेक्रेटरी

प्रेम शंकर मिश्रा

मेहरमा ( गोड्डा): गोड्डा जिला अंतर्गत मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के बलबड्डा गांव के मूल निवासी शिशिर कुमार सिन्हा, जो स्वयं झारखंड के स्पेशल सेक्रेट्री के पद से रिटायर हुए हैं,

के पुत्र अंकित सिन्हा ने सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता अर्जित कर न सिर्फ मेहरमा प्रखंड, बल्कि गोड्डा जिला का मान बढ़ाया है।

ऑल इंडिया रैंकिंग में इनका स्थान 617 वां है। वर्तमान में रांची में रह रहे श्री सिन्हा ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की।

इन्होंने दसवीं की शिक्षा बोकारो डीपीएस से पाई है जिसमें इन्हें 10 सीजीपीए प्राप्त हुआ था। जबकि 12वीं में इन्हें 97% अंक प्राप्त हुए थे। बैचलर डिग्री इन्होंने बीआईटी मेसरा (रांची) से प्राप्त की है।

अंकित भाई में अकेले हैं। उनकी एकमात्र बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, तथा उनके जीजा इंडियन फॉरेन सर्विस में हैं।

इनके पिता शिशिर ने 34 वें बैच में बीपीएससी क्रैक किया था, जिन्हें 2007 में आईएएस में प्रोन्नति मिली।

यह झारखंड के गुमला में उपायुक्त भी रह चुके हैं। 2022 में अवकाश प्राप्ति के बाद रांची में ही स्थाई तौर पर रह रहे हैं।

अंकित की सफलता से खुश होकर इन्हें बधाई देने वालों में गांव के पंकज कुमार राणा,

पवन कुमार सिन्हा, गनोरी प्रसाद राम, विद्यानंद शाह, रामचंद्र सिंह, अरुण कुमार राम,

नयन राम, धनंजय सिंह, राजेश भगत, प्रदीप गुप्ता आदि के नाम प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?