तीन घरों में लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख

तीन घरों में लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख

 

ठाकुर गंगटी(गोड्डा)

थाना क्षेत्र के चजोरा गांव में आग लग जाने से सोमवार को तीन घर जलकर राख हो गये ।

मिली जानकारी के अनुसार, खाना बनाने के क्रम में संझला हेंब्रम के घर में चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई।

जब तक ग्रामीण जुट पाते और कुछ समझ पाते तब तक आग की लौ काफी तेज हो गई।

हवा के कारण देखते ही देखते आग ने सांझला हेंब्रम के साथ-साथ मुन्ना हेंब्रम और दिनेश हेंब्रम के घर को भी चपेट में ले लिया।

तीनों व्यक्तियों के घर में रखा कपड़ा, खाद्यान्न,बर्तन,नगदी सहित सभी सामान और घर जलकर राख हो गया।

हल्ला होने पर आनन-फानन में ग्रामीण दौड़े और बगल के कुएं में पंपसेट लगाकर जद्दोजहद करते हुए किसी प्रकार आग पर काबू पाया।तीनों व्यक्तियों के घर जलने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

तीनों घरों के 12 सदस्य खुले आसमान के नीचे आ गए। 

सूचना मिलने पर ठाकुर गंगटी थाना की पुलिस,प्रभारी अंचल निरीक्षक महेश कुमार, पंचायत सचिव डेबिट किसकु,मुखिया पुत्र उमेश

मड़ैया,फुलवरिया पंचायत की मुखिया सालोमी मुर्मू आदि आग लगी स्थल पर पहुंचे और अग्नि पीड़ित से उसका हाल-चाल लिया।

तीनों अग्नि पीड़ित परिवार काफी गरीब और मजदूर तबके का व्यक्ति है।

किसी प्रकार मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण किया करते थे।अब घर और सामान जल जाने के बाद तीनों परिवारों के सामने विपत्ति की पहाड़ टूट पड़ी तीनों अग्नि पीड़ितों ने प्रशासनिक अधिकारियों,

पंचायत प्रतिनिधियों आदि से राहत सामग्री,उचित मुआवजा,आवास आदि का मांग किया है।ताकि किसी प्रकार वह फिर से परिवार बच्चों के साथ निवास कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?