स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन जी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने संबंधित सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा किया

रांची/झारखंडआज नेपाल हॉउस स्थित सूचना भवन में स्वास्थ्य मंत्री  बन्ना गुप्ता जी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन जी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने संबंधित सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा किया।

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्यमंत्री और स्वास्थ्य सचिव से कोरोना के संबंध में उठाई गई आवश्यक कदमों की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही नए कदम उठाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने पर्याप्त मात्रा में N95 मास्क, सेनेटाइजर, PPE गाउन की मांग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की।साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने इटकी और धनबाद में RTPCR के लिए अनुमति मांगी।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और भविष्य की योजनाओं को भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बन्ना गुप्ता जी के मांगो को स्वीकृति दी और तुरंत कार्यवाई करने का भरोसा दिलाया।

समाचार आज तक  रांची ब्यूरो

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?