अपने बेटे के ब्लड के लिए दर दर भटकने वाली मां की ओर हेल्पिंग हैंड ने बढ़ाई अपनी “मदद की हाथ”
-अपने बेटे के ब्लड के लिए दर दर भटकने वाली मां की ओर हेल्पिंग हैंड ने बढ़ाई अपनी “मदद की हाथ”.
गोड्डा। में मानवता का जीता जागता मिसाल बन रहा है गोड्डा का हेल्पिंग हैंड ग्रुप ।
हेल्पिंग हैंड ग्रुप के द्वारा बेसहारा एवं मजबूर लोगों को ब्लड दान देकर बचा रहा है लोगो की जान। इसी क्रम में आज ग्राम चरकाकोल गोड्डा की रहने वाली गीता देवी के छोटे पुत्र को ब्लड दान देकर हेल्पिंग हैंड ग्रुप ने मरीज की जान बचा कर बाहबाही एवं ली एक मां की दुआएं भी ।
गौरतलब हो कि पूर्व में गीता देवी के बड़े बेटे थैलेसीमिया बीमारी से मौत हो चुकी है जिन्हें भी हेल्पिंग हैंड ग्रुप के द्वारा ब्लड उपलब्ध कराया गया था लेकिन दुर्भाग्यवश अब यह बीमारी आनुवांशिक तौर पर उनके छोटे पुत्र में भी है। जिनके जान बचाए जाने हेतु ब्लड की सख्त आवश्यकता थी। लोक डाउन के दौरान ब्लड के लिए दंपत्ति दर बदर भटक रहे थे। ब्लड की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी ।इस क्रम में दंपति के द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश झा से संपर्क किया गया। ।जिला भाजपा अध्यक्ष ने सांसद निशिकांत दुबे से संपर्क कर गीता देवी के पुत्र के लिए ब्लड उपलब्ध कराए जाने की बात कही ।।इस पर सांसद निशिकांत दुबे ने गोड्डा के हेल्पिंग हैंड ग्रुप को सूचना दी ।सूचना पाते ही हेल्पिंग हैंड ग्रुप ने गीता देवी के पुत्र के लिए ब्लड दिए जाने हेतु अनुज कुमार ठाकुर ग्रामीण बैंक गोड्डा में कार्यरत से ब्लड डोनेशन करा कर उपलब्ध कराया गया। ब्लड डोनेशन के दौरान हेल्पिंग हैंड के सदस्यों में मलिक सिन्हा लाल बहादुर सीटू खान आदिल अनवर आदि उपस्थित थे ।