अमरपुर पंचायत की मुखिया मुखी मरांडी ने की नोनीहाट में पुलिस थाना स्थापित करने की मांग
अमरपुर पंचायत की मुखिया मुखी मरांडी ने की नोनीहाट में पुलिस थाना स्थापित करने की मांग
Amarpur Panchayat head Mukhi Marandi demanded to establish a police station in Nonihat.
दुमका।
रामगढ़ प्रखंड के अमरपुर पंचायत की मुखिया मुखी मरांडी ने दुमका के एसपी को आवेदन देकर नोनीहाट में पुलिस थाना स्थापित करने के लिये राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की है।
एसपी को दिये आवेदन पत्र में मुखिया ने लिखा है कि अन्तर्राज्यीय उच्च पथ संख्या 18 दुमका – भागलपुर उच्च पथ पर अवस्थित नोनीहाट पुलिस थाना स्थापित करने की पूरी अर्हता रखता है।
नोनीहाट एवं आस-पास के ग्रामीण वर्षों से नोनीहाट में पुलिस थाना स्थापित करने की मांग कर रहे हैं। दुमका से हंसडीहा की दूरी 43 किलोमीटर है।
इतने लंबे मार्ग पर दुमका के बाद सीधे हंसडीहा में ही थाना है.इसी सड़क के समान्तर भागलपुर-दुमका रेलवे लाइन भी अवस्थित है.इसके अलावा नोनीहाट कांवरिया पथ पर अवस्थित है।
भागलपुर से गंगाजल लेकर बासुकीनाथ जाने वाले कांवरिया वर्षभर इस मार्ग से गुजरते हैं.रामगढ़ थाना क्षेत्र के 50, जरमुंडी के 42,सरैयाहाट के 30 तथा जामा थाना क्षेत्र के 13 गांवों के लोग हाट-बाजार,स्कूल,हाॅस्पीटल के लिये सीधे तौर पर नोनीहाट से जुड़े हैं।
ये सभी गांव अपने पुलिस थानों से काफी दूरी पर अवस्थित हैं.जिससे आवश्यकता पड़ने पर उन्हें पुलिस की सहायता अपेक्षाकृत विलंब से उपलब्ध हो पाती है।
पिछले कुछ वर्षों में नोनीहाट एवं आस-पास के क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में भी लगातार वृद्धि हो रही है. मुखिया के अनुसार ऐसे में नोनीहाट में पुलिस थाने की स्थापना से सबों को सुविधा मिलेगी।मुखिया ने अपने आवेदन में नोनीहाट के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए लिखा है कि अंग्रेजों के समय में नोनीहाट हंडवे स्टेट की प्रशासनिक इकाई था।
अंग्रेजों के शासनकाल में भी नोनीहाट में पुलिस थाना स्थापित था.इन सब तथ्यों के आलोक में झारखंड मंत्री परिषद द्वारा दिनांक 10.01.2023 के प्रस्ताव संख्या 18 के आलोक में नोनीहाट में पुलिस थाना स्थापित करने के लिये राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजने का अनुरोध मुखिया ने एसपी से किया है।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट