कोरोना वायरस को लेकर बनाई गई चिकित्सकों की टीम
कोरोना वायरस को लेकर बनाई गई चिकित्सकों की टीम
फोटो
महागामा।
बुधवार को महागामा रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों की एक बैठक की गई । जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर जेपी भगत कर रहे थे। बैठक में करोनो वायरस के रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए चिकित्सकों की 4 टीम बनाई गई ।
चारों टीम हर रोज महागामा प्रखंड के 29 पंचायतों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी देगी। इस दौरान अगर कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो उस व्यक्ति को फिलहाल अपने घर में रहने की सलाह दी गई है। साथ ही कहा गया कि अगर उसकी स्थिति बिगड़ती है तो तुरंत सहिया को इसकी जानकारी दें ताकि समय पर उसे अस्पताल लाया जा सके।
कुछ जगह ऐसा देखा जा रहा है कि जो व्यक्ति बाहर से अपने गांव आते हैं तो उन्हें ग्रामीणों के द्वारा जबरन स्वास्थ्य जांच कराने को लेकर दबाव बनाया जाता है। ऐसा नहीं करें । लेकिन बात यह भी है ऐसा करने के कारण जब वह घर से अस्पताल के लिए आता है तो इस दौरान वह जगह जगह पर बैठते हुए आता है जिससे संक्रमण बढ़ने की संभावना बढ़ सकती है। इसलिए पहले उस व्यक्ति के स्वास्थ्य पर नजर रखें ।अगर उसकी श्वास में कोई प्रॉब्लम होती है तो तभी अस्पताल भेजें। बैठक में डॉ अभिषेक सानू , डॉक्टर ऋचा रश्मि , डॉक्टर एकता कुमारी, लिपिक दिवाकांत पाठक, एएनएम पूनम कुमारी, नवल सिंह , राघवेंद्र प्रसाद सिंह, संजीव प्रसाद वर्मा सहित अनेकों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।