धरना समाप्ति के बाद स्वयंसेवकों ने की कार्य दायित्व की मांग
धरना समाप्ति के बाद स्वयंसेवकों ने की कार्य दायित्व की मांग
After the end of the strike, volunteers demanded work responsibilities
मेहरमा
राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय स्वयंसेवकों ने मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार से मिलकर अनिश्चित कालीन धरना स्थगित किए जाने की सूचना दी
तथा मांग की कि उन्हें सरकार की योजनाओं में कार्य पर लगाया जाए। ज्ञात हो कि संघ अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में विगत 8 जुलाई 2023 से ही राज भवन के पास अनिश्चित कालीन धरना पर था जो लगातार 253 दिनों से जारी था।
झारखंड सरकार के मंत्री परिषद की बैठक में 12 मार्च 2024 को प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक में उनकी कुछ मांगों को मान लिया गया जिसके बाद धरना समाप्त घोषित किया गया ।
सभी पंचायत सहायकों ने बीडीओ श्री अभिनव से उनके कार्यालय में जाकर भेंट की तथा बाद में अबीर गुलाल लगाकर खुशियां मनाईं ।
उनकी मांगों में जो पूरी हुई उसमें मानदेय 2500 रुपया किए जाने तथा पद का नाम पंचायत स्वयंसेवक के बदले पंचायत सहायक किया जाना शामिल है।
उपस्थित सहायकों में अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष योगेंद्र कुमार, सचिव जितेंद्र कुमार ,उपसचिव शैलेंद्र कुमार,
निदेशक राजकुमारी देवी, मीडिया प्रभारी बम बम कुमार दास के अलावा संतोष मिश्रा, निलेश कुमार दास, राजकुमारी देवी ,काजल, किशोरी कुमारी अली हुसैन आदि प्रमुख थे।