और इस तरह गरीब अल्पसंख्यक युवक की बची जान
और इस तरह गरीब अल्पसंख्यक युवक की बची जान
ललमटिया
राजमल परियोजना प्रबंधन की संवेदनशीलता और समाजसेवी मानस कुमार दत्ता की कार्यशाली से एक गरीब अल्पसंख्यक समाज की युवक की जान बची।
यह कहानी ग्राम नीमा कला के सराफात अंसारी की है।जो गत 14 मार्च को राजमहल एरिया ऑफिस के सामने बाइक एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गया था।
स्थिति को नाजुकता को देखते हुए डॉक्टर ने भागलपुर रेफर कर दिया पर आर्थिक तंगी के कारण उनके अभिभावक वापस घर ले आए।
इसको को देखते हुए गांव में एक आपातकालीन बैठक रखी गई जिसमें मुख्य रूप से जमशेद अली,
पंचायत समिति सदस्य निसार अंसारी, दिलदार अंसारी ओबी डंप भोराई मुस्ताक अंसारी, मौलाना तोहिद सहित ग्रामीण और बुद्धिजीवी उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि घायल व्यक्ति को रांची के रिम्सअस्पताल भेजा जाए।
इसी क्रम में समाजसेवी मानस दत्ता ने
राजमहल एरिया के क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रभारी कौशल कुमार को वस्तु स्थिति से अवगत कराया।
तत्पश्चात एंबुलेंस उपलब्ध करवाया गया। तब जाकर घायल युवक को रांची रिम्स में भर्ती कराया जा सका। इतना ही नहीं कई समाजसेवियों द्वारा आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई ताकि इलाज संभव हो सके।
बताया जाता है कि जिस युवक को चिकित्सक ने अत्यंत गंभीर घोषित कर दिया था, उसकी हालत अब सुधर रही है।