विजय के पक्ष में गोलबंद हो रहे झामुमो कार्यकर्ता, प्रत्याशी बनाने की मांग

विजय के पक्ष में गोलबंद हो रहे झामुमो कार्यकर्ता, प्रत्याशी बनाने की मांग

JMM workers are mobilizing in favor of Vijay, demand to make candidate

रांची
लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद राजमहल लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।

भाजपा द्वारा ताला मरांडी को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विपक्षी गठबंधन ने अभी तक प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है।
गठबंधन के तहत राजमहल की सीट झामुमो के खाते में आती है।

ऐसे में निवर्तमान सांसद विजय कुमार हांसदा को एक बार पुनः प्रत्याशी बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।

बहरहाल क्षेत्र से विजय कुमार हांसदा को पुन: झामुमो प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के लोगों ने की है।

इनका कहना है कि सांसद विजय कुमार हांसदा अपने कार्यकाल के दौरान संसद में मुखर रहे हैं। बीजेपी सरकार की मनमानी के विरुद्ध चाहे एनआरसी या अन्य मुद्दे उन्होंने पुरजोर तरीके से विरोध किया है।

उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार ईडी, सीबीआई का उपयोग विपक्षी पार्टियों के विरुद्ध कर रही है।

साजिश के तहत ही पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फंसाया गया, जिसका जवाब चुनाव में दिया जाएगा।
निवर्तमान सांसद श्री हांसदा समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहे हैं। ईसीएल प्रभावित क्षेत्र में बिजली की समस्या को समाधान करने, पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने, स्थानीय रोगों को रोजगार दिलाने आदि में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

बसडीहा के सरकारी स्कूल को हिजुकिता (बसडिया रिहेव साइड) में पदस्थापित करने का काम किया। जो लोकल सेल (डीयो लोड) जो बंद पड़ा था जिसमें 500 मजदूरो कार्यरत हैं जिसके चलते 5000 परिवारों का भरण पोषण होता है,

उसको चालू कराने का काम किया। ईसीएल प्रभावित क्षेत्र के छोटे- बड़े ठेकेदारों को रोजगार देने का काम किया और केंदुआ मदरसा में एक कंप्यूटर रूम देने का काम किया ताकि अनाथ और गरीब बच्चे कंप्यूटर सीख कर आगे बढ़ सके।

साथ ही साथ नीमा मदरसा में भी एक कंप्यूटर रूम देने का प्रपोजल पहले ही बनाकर भेज दिया गया है।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि विजय कुमार हांसदा युवा है, युवा वर्ग की नब्ज को जानते हैं। ऐसे में काम के आधार पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन,

दिसोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध है कि राजमहल से युवा सांसद विजय कुमार हांसदा के कामकाज को देखते हुए इनको इसबार भी राजमहल लोकसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा से उम्मीदवार घोषित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?