महागामा: कालाबाजारी रोकने के लिए बुलाई गई बैठक
महागामा: कालाबाजारी रोकने के लिए बुलाई गई बैठक
सामान की कीमतों को सार्वजनिक करें दुकानदार: एसडीओ
महागामा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा।
प्रखंड कार्यालय के सभागार में महागामा अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं महागामा चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी संयुक्त रूप से कर रहे थे।
बैठक में बाजार में हो रही खाद्यान्न पदार्थों की कालाबाजारी को रोकने को लेकर चर्चा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने कहा कि सभी दुकानदार अपने दुकानों के सारे सामानों का लिस्ट सार्वजनिक करें। साथ ही दर तय करके अपनी दुकान के बाहर सार्वजनिक करें, ताकि बाजार में हो रही कालाबाजारी को रोका जा सके। वहीं चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के द्वारा कहा गया कि खाद्यान्न पदार्थों वाले गाड़ियों को आने-जाने की सुविधा दी जाए , ताकि बाजारों में समान पहुंच सके। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी श्री पंडित ने कहा कि खाद्यान्न पदार्थ वाली गाड़ियों को अनुमंडल कार्यालय के द्वारा पास निर्गत कराया जाएगा, जिससे कि उन्हें कहीं सामान पहुंचाने में दिक्कत नहीं होगी।
साथ ही एसडीओ श्री पंडित ने दुकानदारों को सख्त लहजे में चेताते हुए कहा कि किसी भी हाल में दुकानदार के द्वारा जमाखोरी की शिकायत मिलने पर उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए आप सबों से अनुरोध है कि इस विकट परिस्थिति में प्रशासन का सहयोग करें। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश , अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो , बोआरीजोर सीओ देवराज गुप्ता सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।