बिहार से झारखंड आई शिव बारात बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र
बिहार से झारखंड आई शिव बारात बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र
Shiv procession coming from Bihar to Jharkhand became center of attraction of people
मेहरमा
आदि देव महादेव व आदि शक्ति माता पार्वती के विवाह बंधन के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों में आज पूजा करने वालों का ताता लगा रहा, जिसमें ज्यादा संख्या महिलाओं की थी।
जिन्होंने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। इस दौरान सभी मंदिरों में पंडित, पुरोहित एवं पुजारी द्वारा विधि विधान से शिव पार्वती की पूजा की गई एवं उनका श्रृंगार पूजन भी किया गया।
इस दौरान महिलाओं ने विवाह के गीत भी गए।
शिवरात्रि में शिव के बारात की झांकियां भी कई जगह निकाले जाने की सूचना है ।
इसमें प्रमुख है निकटवर्ती ईसीपुर बाराहाट (बिहार) के शिव मंदिर से निकली बारात जो भ्रमण हेतु जिले के मेहरमा ब्लॉक परिसर स्थित शिव मंदिर (झारखंड) पहुंची जहां परिभ्रमण के बाद वापस चली गयी।
इस दौरान बारात में शामिल भूत प्रेत के वेश धरे लोगों के अलावा साधु सन्यासी भी लोगों का मन मोह रहे थे। कई शिव मंदिरों में निकले बारात में शामिल रथ पर सवार विभिन्न देवी देवताओं एवं बच्चों की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।
प्रखंड क्षेत्र के कई मंदिरों में हालांकि समाचार प्रेषण तक पूजा जारी है, जिस कारण उसकी बारात देर रात निकालने की संभावना है। प्रखंड अंतर्गत बलबड्डा ,अमौर , कसबा आदि शिवालयों में देर से बारात निकलेगी।