सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर, फूलों झानु मेडिकल कॉलेज रेफर
सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर, फूलों झानु मेडिकल कॉलेज रेफर
दुमका।
दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़ाटांड़ (कुर्माहाट ) के समीप ट्रक की चपेट में आने से 35 वर्षीय गोपाल मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गए ।
मिली जानकारी के अनुसार गोपाल मुर्मू कुर्माहट से अपने घर लफड़ा आ रहे थे इसी क्रम में घटना घट गई ।
जानकारी जैसे ही हँसडीहा पुलिस को मिली हँसडीहा थाना से एसआई कामेश्वर सिंह अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
तथा घायल युवक को अपने पुलिस वाहन में बिठाकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले गए जिसके बाद उन्हें वहां से डाक्टरों द्वारा फूलों झानु मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
उग्र ग्रामीनो ने 30 मिनट तक दुमका-भागलपुर मुखी मार्ग को जाम रखा उग्र ग्रामीणों ने विनय कुमार ट्रक चालक को बंधक बनाया काफी समझाने बुझाने के बाद मुख्य मार्ग को 30 मिनट के बाद जाम मुक्त कराया गया।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट