ऐतिहासिक बजट से जनता में खुशी लेकिन भाजपा मे उदासी-इरफान अंसारी
ऐतिहासिक बजट से जनता में खुशी लेकिन भाजपा मे उदासी-इरफान अंसारी
चंपई सोरेन सरकार के पहले बजट में सभी वर्गों का रखा गया ख्याल-डॉ इरफान अंसारी
रांची
वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि चंपई सोरेन सरकार का यह पहला बजट ऐतिहासिक है। जिसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है।
राज्य के गरीबों आदिवासियों दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों युवाओं महिलाओं बुजुर्गों मजदूरो एवं किसानों के लिए सरकार ने इस बजट में पिटारा खोल दिया है। खासकर इस बजट में बाल बजट का नया कॉन्सेप्ट लाया गया है जिसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। बच्चे हमारे समाज के महत्वपूर्ण भाग हैं जिनके लिए बजटीय प्रावधान किए गए हैं। साथ ही साथ इस बजट में किसानों के लिए सरकार ने बड़ा दिल दिखाते हुए किसानों का कर्ज माफी अब 50 हज़ार से बढ़ाकर 2 लाख कर दिया।
विधायक ने कहा इस बजट में शिक्षा स्वास्थ्य कृषि पर खासा ध्यान दिया गया है। खासकर गरीबों और मध्यम वर्गों के लिए इस बजट में काफी कुछ दिया गया है। आने वाले समय में यह बजट मिल का पत्थर साबित होगा और झारखंड विकास की पटरी पर और मजबूती से आगे बढ़ेगा। मैं अपने विपक्ष के साथियों से भी कहूंगा की आप लोग भी आगे आए और बजट की सराहना करें न की आलोचना।