मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन
मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन
Dumka
मंगलवार को रामगढ़ प्रखंड के भतूडीया-ए पंचायत भवन मे एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को संबोधित करते हुए पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि किस प्रकार से 50 से 59 वर्ष तक के लोगों का पेंशन स्वीकृत किया जाएगा।
साथ ही पेंशन संबंधी विस्तृत जानकारी लोगों को दिया। शिविर में कुल 46 व्यक्तियों का पेंशन संबंधी आवेदन प्राप्त हुआ। मौके पर मुखिया स्नेहलता हेंब्रम,लालू कुमार, प्रज्ञा केंद्र संचालक अविनाश कुमार उपस्थित रहे ।
मंगलवार को जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत भवन मे एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत 50 वर्ष से 59 वर्ष तक के लोगों को पेंशन देने के लिए समारोह का आयोजन किया गया यह विशेष शिविर तीन दिनों तक प्रखंड के सभी पंचायत में आयोजित होगी।
लोगों को संबोधित करते हुए पंचायत सचिव सुनील पंडित ने बताया कि किस प्रकार से 50 से 59 वर्ष तक के लोगों का पेंशन स्वीकृत किया जाएगा।
साथ ही पेंशन संबंधी विस्तृत जानकारी लोगों को दिया। शिविर में कुल 113 व्यक्तियों का पेंशन संबंधी आवेदन प्राप्त हुआ। मौके पर मुखिया संगीता देवी, प्रज्ञा केंद्र संचालक संतोष शाह, कपिलदेव दर्वे,बीएलओ सिंधु देवी, मनीषा कुमारी, गौरी देवी, प्रीति कुमारी, मीरा भगत, मंजू देवी,शकुंतला देवी आदि उपस्थित रहे।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट