विधायक ने रखी कई विकास योजनाओं की आधारशिला

विधायक ने रखी कई विकास योजनाओं की आधारशिला

 

मेहरमा 

 

रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी।

 विधायक श्रीमती पांडेय ने अपने तूफानी दौरे की शुरुआत इटहरी से की जहां उन्होंने उच्च विद्यालय में 38 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरे के निर्माण का शिलान्यास किया ।वहीं मुर्गियाचक से लकड़मारा तक भाया मंझगाएं पथ का विशेष मरम्मती करण कार्य जिसकी लागत एक करोड़ 83 लाख है ,का शिलान्यास भी किया।

इसके अलावा ग्राम पंचायत ढोढ़ा में पैक्स भवन का शिलान्यास किया, जबकि ग्राम पंचायत गझंडा में 38 लाख की प्राक्कलित राशि से बनने वाले कानी गढ़ैया बांध के जीर्णोद्धार की आधारशिला रखी ।

 

इसी क्रम में विधायक श्रीमती पांडेय ग्राम शंकरपुर के दिवंगत अर्जुन राम के घर गईं । वहां उनके शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी एवं धाड़स बंधाया ।

इस दौरे में उनके साथ चल रहे पार्टी नेताओं में 20 सूत्री अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र शेखर आजाद नंदू ,आत्मा पांडेय ,पवन मिश्रा, शंभू यादव ,धर्मेंद्र उरांव, केदार राम, रंजन सिंह, गुड्डू चनानी, शैलेंद्र राम, उस्मान गनी, प्रवेज अख्तर आदि प्रमुख थे।

MLA laid the foundation stone of many development schemes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?