सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान जन जन सेवा फाउंडेशन की ओर से चलाया गया
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान जन जन सेवा फाउंडेशन की ओर से चलाया गया
दुमका।
जन-जन सेवा फाउंडेशन की ओर से रामगढ़ चौक के समीप सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
मौके पर सड़क पर आने-जाने वाले सभी बाइक चालको, कार चालको को यातायात नियम की जानकारी दि गई। जिसमे बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, बाइक को अत्यधिक तेजी मे ना चलाएं, बाइक पर दो व्यक्ति से ज्यादा की सवारी ना करें, अगर बाइक चलाते वक्त फोन आ जाए तो बाइक को साइड में खड़ा करके पहले बात कर ले,कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें,अत्यधिक रफ्तार में कार ना चलाएं आदि के प्रति जागरूक किया गया।
हेलमेट ना पहने हुए व्यक्तियों को माला पहना कर और गुलाब का फूल देकर, हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया गया।
अभियान में मुख्य रूप सामाजिक कार्यकर्ता जीतलाल राय एव जन-जन सेवा फाउंडेशन के सदस्य किशोर कुमार ,प्रदुम कुमार मांझी, अभिषेक झा,निशु सिंह,मनीष गुप्ता,
मंतोष मांझी, संजय कुमार, सिकंदर यादव,अरविंद मांझी, सुमन मांझी, संतोष मंडल, किशोर मांझी, जीतेश मांझी, निमाई मांझी, संतोष मांझी, छीमन्त मांझी, गोपाल मांझी, गोरांग वैध आदि उपस्थित रहे।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट