इंस्पेक्टर ने की गोलीबारी मामले की जाँच

इंस्पेक्टर ने की गोलीबारी मामले की जाँच

 

ब्रजेश राठौर

पंजवारा/बांका

 

बौंसी पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर राजरतन ने शुक्रवार को पंजवारा बाजार पहुंच यहां कपड़ा व्यवसायी शंभु साह के घर डकैती के नियत से घर में घुसे हथियार बंद अपराधियों द्वारा किए गए गोलीबारी की घटना की जांच की।

इंस्पेक्टर ने गृहस्वामी एवं आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि घटना की हर एक पहलू की जांच बारीकी से की जाएगी।

इस दौरान पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार भी मौजूद रहे।

वहीं डकैतों से भिड़ने के दौरान उनकी गोली से घायल हुए आइटीबीपी जवान विकास कुमार के सीने में फंसी गोली को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान ऑपरेशन के द्वारा सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है अब वे खतरे से बाहर हैं।

पटना में इस दौरान जवान के परिजन एवं आईटीबीपी के भी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?