सरकार के आदेश पर लोगों को लॉक डाउन का पालन करना चाहिए
सरकार के आदेश पर लोगों को लॉक डाउन का पालन करना चाहिए
-झामुमो की बैठक में लोगों से की गई अपील
गोड्डा
मंगलवार को जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन वीआईपी कॉलोनी सिद्धू कान्हु नगर गोड्डा में किया गया। मौके पर जिला सचिव बासुदेव सोरेन ने कहा, आज पूरे विश्व के साथ-साथ झारखंड राज्य कोरोना संक्रमण से भयभीत है। ऐसे में आम जनों को सरकार के आदेश लॉक डाउन का अक्षरश: पालन करना चाहिए। सभी व्यक्ति को घर के अंदर रहते हुए, मुंह पर मास्क एवं सैनिटाइजर के लिए दिन में तीन से चार बार हैंडवाश या साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं।
साथ ही झारखंड विधानसभा में बहुमत से पारित एनपीआर (नेशनल पापुलेशन रजिस्टर) एवं एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन) के वर्तमान प्रारूप को लागू नहीं करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने के निर्णय का स्वागत किया गया । राज्य सरकार एनपीआर को वर्ष 2010 के प्रारूप पर लागू करने के लिए गोड्डा जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हर्ष व्यक्त करते हुए राज्य की हेमंत सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करती है। जिला सचिव बासुदेव सोरेन ने आगे कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा” जो कहती है वह करती है “वाक्य का चरितार्थ करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो एनपीआर एवं एनआरसी पर कहा था- कि राज्य में किसी भी लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है।उस वक्तव्य का पूर्ण पालन करते हुए विधानसभा में बहुमत से प्रस्ताव पारित कर ,केंद्र सरकार को भेज दिया है।
श्री सोरेन ने कहा कि किए गए वादे को पूरा करने के लिए, पार्टी कार्यकर्ता द्वारा जश्न मनाने की परंपरा रही है।लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सिर्फ कार्यकर्ता आंतरिक हृदय से हर्ष व्यक्त करते हुए अपने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को धन्यवाद अदा करती है। मौके पर झामुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान में पार्टी की केंद्रीय समिति सदस्य राजेश शाह मंडल भी उपस्थित थे।
*समाचार आज तक*