अमरपुर तथा भतूडीया ए मे मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण आम सभा आयोजित

अमरपुर तथा भतूडीया ए मे मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण आम सभा आयोजित

 

रामगढ़ प्रखंड के अमरपुर तथा भतूडीया ए पंचायत मे दिनांक 09-02-2024 को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के तहत मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण का ग्राम सभा आयोजित किया गया।

जिसके तहत वर्ष 2020-2021,2021-2022 एवं 2022-2023 का अंकेक्षण किया गया।

मनरेगा योजना के मद से हुए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। अमरपूर पंचायत के अंकेक्षण दल के मुन्ना कुमार मांझी, बीआरपी मोहन कुमार राय, दिवाकर कुमार दरबे,सदस्य ने बताया कि अमरपुर पंचायत में 155 योजना प्रस्तावित है इसके कुल राशि एक करोड़ 29 लाख है।

अंकेक्षण के दौरान गुणवत्ता संबंधी आम बागवानी में पौधा नहीं रहना, दस्तावेज में तीन चरणों का फोटो नहीं होना।

जूरी सदस्य जूरी सोगेन मुर्मू, रानी देवी,अनिमा देवी, सनत लायक, तिरलोकी लायक, मुखिया मुखि मरांडी, रोजगार सेवक संतोष कुमार,सुशील मरांडी, मंगल हांसदा , महेंद्र लायक, कुमोद यादव, हरे कृष्णा मरिक, मुन्ना कुमार उपस्थित रहे।

वही भतूडीया-ए पंचायत में अंकेक्षण दल के सदस्य दुलाल राय, वीरेंद्र सिंह, अनूप कुमार सिंह ने बताया कि अंकेक्षण के दौरान पंचायत के योजनाओं में योजनाओं में तीन चरण का फोटो नहीं पाया गया, तकनीकी प्रतिवेदन के पांच योजनाओं में के जेई एवं ऐई कहां हस्ताक्षर नहीं पाया गया, वर्मी कंपोस्ट की कार्य के गुणवत्ता में कमी पाया गया, छ: बागवानी योजनाओं में एक भी पौधा नहीं मिला।

आमसभा में जोड़ी सदस्य सोगेन मुर्मू, बृजेश कुमार सिंह, बासो देवी, नारायण गंधर्व, लाल मांझी, मुखिया स्नेहलता हेंब्रम, रोजगार सेवक मनोज मंडल, दिलीप दास, मुसु मंडल, पंकज गंधर्व, नंद गोपाल साह, पुदीना देवी, मुमताज खान आदि उपस्थित रहे।

समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?