संकुल स्तरीय कुकिंग कॉम्पिटिशन का किया गया आयोजन
संकुल स्तरीय कुकिंग कॉम्पिटिशन का किया गया आयोजन
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत विद्यालयों में कार्यरत रसोईयाओं के उत्साहवर्धन, उन्मुखीकरण व गुणवत्ता पर फोकस करने हेतु रामगढ़ प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय नोनीहाट संकुल स्तरीय *कुकिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया।यह प्रतियोगिता MDM से आच्छादित संकुल के सभी 20 विद्यालयों के रसोईयाओं के दल के बीच था।
प्रतियोगिता में सभी दलों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया।संकुल साधनसेवी श्री सुनील कुमार मिश्र प्रातः से सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा ले रहे थे एवं उत्पन्न कमियों का त्वरित समाधान शिक्षकों के सहयोग से कर रहे थे।
प्रतियोगिता के सभी पाँच बिंदुओं पर अपना निर्णय देने के लिए पाँच जज रखे गए थे, जिसमें प्रखंड संसाधन केन्द्र रामगढ़ के प्रतिनिधि के रूप में BRP श्री कृष्ण कुमार मिश्र, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग से दीपिका कुमारी,संकुल साधनसेवी सुनील कुमार मिश्र, संकुल सचिव सोनिया कुमारी एवं बाल संसद के प्रतिनिधि के रूप में उनके प्रधान मंत्री साक्षी कुमारी शामिल थे।
प्रतिभागियों ने बड़े मनोयोग से जब अपने पाककला का प्रदर्शन आरंभ किया तो सभी नामित जज उनके पाक कला के तरीकों,उसमें प्रयुक्त उनके नवाचार, स्वच्छता के प्रति उनकी जागरूकता आदि की बारीकी से अवलोकन करते दिखे।
भोजन निर्माण के पश्चात सभी प्रतिभागियों ने अपने व्यंजनों को सजाकर निर्णायकों के सामने परोसा।जजों नें चखकर विहित प्रपत्र में स्वविवेक से उन्हें बिंदुवार अंक प्रदान किए।
तत्पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ।
कन्या मध्य विद्यालय नोनीहाट के दल ने प्रथम स्थान एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय खसिया के दल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इन्हें प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार से श्री कृष्ण कुमार मिश्र, प्रखंड साधनसेवी के हाथों सम्मानित किया गया।अब ये विजेता और उपविजेता प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शुक्रवार को संकुल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट