वन कार्यालय नोनीहाट से मालवाहक ऑटो चोरी
वन कार्यालय नोनीहाट से मालवाहक ऑटो चोरी
दुमका।
हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट वन परिसर मे जब्त की गई रखी माल वाहक ऑटो वाहन मंगलवार की रात्रि चोरी होने जाने की घटना प्रकाश में आई है।
वनपाल धनंजय प्रसाद यादव ने हंसडीहा थाना मे लिखित आवेदन देकर बताया कि बुधवार को जब अपने आवास से सुबह बाहर निकले तो देखा कि जब्त की गई तीन पहिया वाहन अपने स्थान पर नहीं दिख रहा है।
काफी खोजबीन करने के बाद तीन पहिया वाहन का कोई पता नहीं चला। यह तीन पहिया वाहन दिनांक 11/12/2023 को अवैध लकड़ी लदे पाए जाने को लेकर जब्त किया गया था।
जिसका केश नंबर 5327/2023 है, उक्त ऑटो का चेचिस नंबर MD2A98AX8LWD05569 है। वनपाल धनंजय प्रसाद यादव ने अज्ञात चोरों के ऊपर मामले को हंसडीहा थाना में दर्ज कराया।
समाचार आज तक नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट