विधायक अमित की जगी संवेदना
विधायक अमित की जगी संवेदना
-दो दिनों से गरीबों को बंटवा रहे मास्क एवं राशन
– हनवारा के थाना प्रभारी ने भी ग्रामीणों को बांटा मास्क
गोड्डा।
जानलेवा कोरोना वायरस विश्वव्यापी महामारी का शक्ल अख्तियार कर चुका है। दुनिया के करीब 150 देश कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। भारत में भी यह भयावह वायरस तेज गति से फैलता जा रहा है। कोरोना वायरस के चक्र को तोड़ने के लिए केंद्र से लेकर विभिन्न राज्य सरकारें चिंतित हैं। इसके लिए झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में लॉक डाउन की घोषणा की गई है।
लॉक डाउन से गरीब वर्ग एवं दिहाड़ी मजदूरों की जिंदगी प्रभावित हुई है। रोज मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वालों के समक्ष कठिन स्थिति पैदा हो गई है। गोड्डा के युवा विधायक अमित कुमार मंडल ने दिहाड़ी मजदूरों की स्थिति पर गौर करते हुए उनके लिए सहयोग का दरवाजा खोल दिया है।
हालांकि विधायक श्री मंडल अभी रांची में हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर जारी उनके संदेश को सुनने के बाद दो दिनों से उनके गोड्डा स्थित आवास पर मदद की आस में गरीबों का तांता लग रहा है। विधायक की अनुपस्थिति में उनके निकटतम सहयोगी गरीबों की झोली को खाली नहीं रहने दे रहे हैं। विधायक के निकटतम सहयोगी मनीष रंजन ने बताया कि दो दिनों से विधायक के आवास पर आने वाले गरीबों के बीच मास्क एवं राशन का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विधायक श्री मंडल के पहल पर मंगलवार को 450 से ज्यादा लोगों को निःशुल्क में मास्क एवं 150 से ज्यादा गरीबों के बीच राशन का वितरण किया गया । एक दिन पूर्व सोमवार को भी विधायक की ओर से करीब 150 गरीबों को मास्क एवं 50 से अधिक गरीबों के बीच मुफ्त राशन का वितरण किया गया था।
हनवारा के थाना प्रभारी ने भी बांटा मास्क:
गरीबों की पीड़ा को महसूसते हुए हनवारा के थाना प्रभारी सूरज कुमार ने भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए इलाके के ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण किया। पुलिस की ओर से बढ़े सहयोग के हाथ को देखते हुए पब्लिक में काफी खुशी देखी जा रही है। थाना प्रभारी की संवेदनशीलता को देखकर स्थानीय लोग काफी अभिभूत हैं।
*समाचार आज तक