अपहरणकर्ता गिरफ्तार, अपहृता नाबालिग लड़की बरामद
अपहरणकर्ता गिरफ्तार, अपहृता नाबालिग लड़की बरामद
– हजारीबाग स्थित अभियुक्त के नानी घर से हुई गिरफ्तारी एवं बरामदगी
मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा।
प्रखंड के हीरा खुटहरी गांव से शादी की नियत से अपहृत की गई नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया गया है। साथ ही अपहरण करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी अभियुक्त के हजारीबाग जिला स्थित नानी घर से हुई। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने दी।
शादी की नियत से अपहरण की घटना 20 मार्च को रात में हुई थी। अंतर जातीय एवं धार्मिक होने के कारण यह मामला काफी संवेदनशील हो गया था। पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल ने मामले की नजाकत को भांपते हुए अपहर्ता की गिरफ्तारी एवं अपहृत नाबालिग लड़की की बरामदगी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था।
पुलिस कप्तान शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल के द्वारा मेहरमा थाना काण्ड संख्या-61/20, दिनांक-20.03.2020 धारा-366(ए)/34 भादवि में वादी रविन्द्र कुमार राम, पिता-स्व श्याम बिहारी राम, साकिन-हीरा खुटहरी, थाना-मेहरमा, जिला-गोड्डा की भतीजी को अन्तरजातीय लड़के (प्राथमिकी अभियुक्त) द्वारा शादी के नियत से अपहरण कर कहीं ले जाने *की घटना को संज्ञान में लिये एवं गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त के गिरफ्तारी एवं अपहृता के बरामदगी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया।* विशेष टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये *हजारीबाग जिला में अभियुक्त के नानी घर ग्राम-हेदलाग, थाना-पेलावल से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अपहृता को बरामद कर लिया गया।अभियुक्त फहद खान, पिता आसिफ खान सीमावर्ती इसीपुर थाना क्षेत्र के छोटी मेहंदी पोखर गांव का रहने वाला है।