राज्य के बाहर से आने वाले लोगों की कराई जा रही है जांच
राज्य के बाहर से आने वाले लोगों की कराई जा रही है जांच
गोड्डा।पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल को मंगलवार को सूचना मिली की बेंगलुरु से कुछ व्यक्ति गोड्डा आ रहे हैं। उक्त सूचना के अनुसार बेंगलुरु से आये कुल 17 व्यक्तियों को गोड्डा नगर में रोककर उन्हें कोविद-19 कोरोना वायरस की जांच एवं आइसोलेट करने हेतु सदर अस्पताल, गोड्डा पहुंचाया गया।
कोरोना वायरस की महामारी फैलने के बाद महानगरों में काम करने वाले लोग अपने घरों को लौट रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा जिन लोगों के बारे में जानकारी मिलती है कि वह बाहर से आए हैं, तो उसकी जांच कराई जाती है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा आम लोगों से अनुरोध किया गया है कि राज्य के बाहर से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को दें, ताकि उन लोगों की जांच कराई जा सके। इस अपील का असर भी हुआ है। बाहर से आने वाले कुछ मामलों की सूचना प्रशासन को दी गई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाहर से आए लोगों की जांच कराने की व्यवस्था की गई।
वहीं बहुत सारे मामलों की सूचना प्रशासन तक नहीं पहुंच पाती है। मंगलवार को सुबह करीब 40-50 युवकों का जत्था गोड्डा से बोआरीजोर की ओर पैदल ही जा रहा था। लॉक डाउन के कारण बस से नहीं चल रही है। पूछताछ के दौरान उन युवकों ने बताया कि वे लोग दिल्ली से आ रहे हैं। जसीडीह तक ट्रेन से आए। गाड़ी नहीं मिलने के कारण वहां से पैदल ही अपने गांव बोआरीजोर प्रखंड जा रहे हैं।
समाचार आज तक