प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक के आश्रित को मिला 2 लाख का चेक  

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक के आश्रित को मिला 2 लाख का चेक  

गोड्डा।

 जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक नोनीहाट शाखा द्वारा 26 जनवरी के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत 2 लाख का चेक शाखा प्रबंधक रिचा कपिस्वे  के द्वारा दिया गया।

जरमुंडी थाना क्षेत्र के पेटसार पंचायत के कोरडिहा गांव के सरस्वती देवी की मृत्यु 9/10/2023 को हो गया था।

बता दें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा 436 रुपया साल में लगता है उसमें किसी प्रकार की जैसे एक्सीडेंटल हो या घर में किसी भी तरह से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है उनके परिजनों को 200000 रु झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के द्वारा दिया जाता है।

सरस्वती देवी ने जीवन ज्योति बीमा झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक मैं करवाया था।

जिसे शुक्रवार को उसके नॉमिनी पति कारू मोहली को दो लाख का चेक प्रदान किया गया। कारू मोहली ने बताया की आज के समय सभी व्यक्ति को बीमा कराना अत्यंत आवश्यक।

अगर कोई व्यक्ति बीमा नहीं कराता है तो उनके आने वाला समय में उनके परिजनों को काफी कष्ट में जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ेगा।

आज हमारी पत्नी बीमा कराई थी तो मुझे झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के द्वारा उन्हें 2 लाख का चेक प्रदान किया गया जिससे मेरे जीवन यापन मे काफी मदद मिलेगी।

चेक मिलने से कारू मोहली ने शाखा प्रबंधक को धन्यवाद कहा। मौके पर बैंक सखी खुशबू देवी एवं चंचला देवी एवं अरविंद पंडित उपस्थित रहे।

समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?