जामा थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक आयोजित
जामा थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक आयोजित
दुमका/जामा
जामा थाना परिसर में शुक्रवार को अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवम राम मन्दिर उद्घाटन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विवेक किशोर के अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक आयोजित हुई ।
जिसमें बीडीओ ने बताया कि 22 जनवरी को रामलला मंदिर का उद्घाटन समारोह में प्रखंड क्षेत्र में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जायेगी साथ ही सोशल मीडिया में अफवाह फ़ैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी और डीजे पर पुर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा है।
साथ ही शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि चुटोनाथ से अमलाचातर तक शोभा यात्रा निकाली जायेगी साथ ही लकडा़पहाडी़ काली मंदिर में 12 घंटे का कीर्तन-भजन का आयोजन किया गया।
तथा शाम में दीपोत्सव का कार्यक्रम है और प्रसाद वितरण किया जायेगा। बारापलासी दुर्गा मंदिर में दीपोत्सव और पुजा पाठ होगी चिकनिया और कैराबनी में अष्टजाम और प्रसाद वितरण होगा। कैराबनी और जामा चौक में भी पुजा अर्चना और भोग का वितरण किया जायेगा, परगोडीह दुर्गा मंदिर में भोग लगाया जायेगा।
मौके पर जामा थाना प्रभारी उत्तम कुमार पासवान, एसआई रविशंकर, सुमित कुमार,पी एस चौबे,राजू पुजहर,दर्जनों शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट