विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ड्रोन से नैनो यूरिया व नैनो डीएपी का छिड़काव किया

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ड्रोन से नैनो यूरिया व नैनो डीएपी का छिड़काव किया गया

दुमका।

जरमुंडी प्रखंड के पेटसार गांव एवम राजासिमरिया पंचायत के कई प्रगतिशील किसानो ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को इफको के माध्यम से नैनो यूरिया का  पंचायत पेटसार एवम राजा सिमरिया के कई प्रगतिशील किसान के पास छिड़काव कराया गया।

मौके पर इफको अधिकारी ने कहा भारत सरकार द्धारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दुमका जिला में 2 ड्रोन इफको ने दिया है जिससे दुमका जिला के सभी ग्राम में नैनो यूरिया एवम नैनो डीएपी का छिड़काव होगा।

इससे किसान बंधु को बहुत अधिक लाभ होगा इस यात्रा से किसान बंधु नैनो यूरिया के बारे मे जान पा रहे है।

साथ हि किसान भाई नैनो डीएपी आधुनिक तकनीक से रूबरू हो सकेंगे, किसान बंधु को इस यात्रा में पीएम परनाम की भी जानकारी दी जा रही है। मौके पे मौजूद आईएफएफसीडी केंद्र नोनीहाट के बाबा ट्रेडर प्रभारी दिनेश ने अपने प्रधानमंत्री एवम अपने सांसद महोदय का धन्यवाद ज्ञापन किया उन्होंने बताया कि इस योजना को किसान को धरातल पर उतारे जो दुमका जिला संथाल परगना के लिए वरदान साबित होगा।

जिससे किसान कि आमदनी बडेगी था मृदा संरक्षण भी इससे होगा। कोई किसान बंधु अगर अपने ग्राम में इफको नैनो यूरिया एवम नैनो डीएपी का छिड़काव करना के इच्छुक हैं वो इस दिए गए न संपर्क कर आपके खेत तक इफको ड्रोन आएगा और निशुल्क रूप से आपके खेत में छिड़काव करेगा।

समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?