मनरेगा योजना मे मजदूर के जगह जेसीबी मशीन से लिया जा रहा है काम
_मनरेगा योजना मे मजदूर के जगह जेसीबी मशीन से हो रही खुदाई,
_घोर अनियमित बरतने का लगा आरोप
दुमका/जरमुंडी
इन दिनों जरमुंडी प्रखंड के राजा सिमरिया पंचायत में मनरेगा योजना के तहत कई योजनाएं धरातल पर चल रही है।
पंचायत के कई योजनाओं मे बिचौलिया और रोजगार सेवक के मिली भगत के कारण रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से मनरेगा योजना की खुदाई की जाने की आरोप लग रहा।
सभी नियम एवं कानून को ताक पर रखकर घोर अनियमितता बरती जा रही है, जहां एक ओर सरकार मनरेगा योजना में पूर्ण पारदर्शिता बरतने को कह रही है वहीं दूसरी और रोजगार सेवक और बिचौलिया इसके विपरीत कार्य कर रहे हैं।
अभी राजा सिमरिया पंचायत अंतर्गत बेरबोना गाँव मे मनरेगा योजना के अंतर्गत 19 बीघा भूमि पर बागवानी का कार्य कराया गया है। सभी कार्यों में जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया है।
साथ ही योजना स्थल पर योजना का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है | बीचौलिया और रोजगार सेवक के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर कार्य पुरा करने की तैयारी में जुटी है।
आसपास के ग्रामीणों का कहना है की पंचायत में बिचौलिया हावी है बिचौलिया के द्वारा रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से खुदाई कराते है। हम सभी ग्रामीण उप विकास आयुक्त एवं उपायुक्त महोदय से मांग करते है की पंचायत के सभी मनरेगा योजनाओं का उच्च स्तरीय जांच हो ताकि बिचौलिया और भ्रष्ट पदाधिकारी का पोल खुल सके।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट