झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक नोनीहाट के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत तीन आश्रितों को मिला लाभ

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक नोनीहाट के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत तीन आश्रितों को मिला लाभ

 

जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा नोनीहाट के द्वारा वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक सभा नोनीहाट पंचायत सचिवालय में बुधवार को आयोजन किया गया।

सभा में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार को बैंक के ब्रांच मैनेजर रिचा कपिस्वे एवं पंचायत मुखिया संगीता देवी ने बुके देकर स्वागत किया।

सभा की शुरुआत बापी सेन ने बैंक के सभी बीमा योजना के बारे में मौजूदा आजीविका सखी मंडल एवं मौजूद ग्रामीणों को बीमा और उनके लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि आज के इस समय में प्रत्येक व्यक्ति को बीमा अवश्य कराना चाहिए ताकि किसी भी तरह की आपदा होने पर आश्रित को आर्थिक मदद मिल सके।

खोया हुआ व्यक्ति वापस नहीं मिल सकता है लेकिन परिवार को आर्थिक मदद मिल सकता है। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय प्रबंधक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत तीन मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए का चेक दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शास्त्री देवी की दुर्घटना से मौत हो जाने पर उनके पुत्र बसंत राणा, रंजीत दास के मौत हो जाने पर उनकी पत्नी मंजू देवी, गीता देवी की मृत्यु हो जाने पर पति नंदकिशोर महतो, तीनों के आश्रितों को दो-दो लाख का चेक प्रदान किया गया।

साथ ही कार्यक्रम में आजीविका सखी मंडल के 6 समूहो के बीच कुल 36 लाख ऋण का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बैंक के विभिन्न प्रोडक्ट्स के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई जैसे कार लोन, गोल्ड लोन, होम लोन, पर्सनल लोन आदि।

इलाके के ग्रामीणों ने शाखा प्रबन्धक और उनकी टीम की इस सराहनीय कार्य के लिए सराहना की है। मौके पर डीआरएम राकेश कुमार झा, देवघर, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक नोनीहाट शाखा प्रबंधक रिचा कपिस्वे, हिमांशू रंजन, बापी सेन, पंचायत की मुखिया संगीता देवी, सामुदायिक समन्वयक टिंकू मंडल, चंद्रशेखर मुर्मू, पिंटू शर्मा, अरविंद पंडित, चंचला देवी, खुशबु देवी आदि मौजूद रहे।

समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?