विद्यालयों को चोर बना रहे हैं निशाना, मोटर सहित पाइप लेकर हुए रफूचक्कर
विद्यालयों को चोर बना रहे हैं निशाना, मोटर सहित पाइप लेकर हुए रफूचक्कर
दुमका।
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट में राजकीय कृत मध्य विद्यालय नोनीहाट बांग्ला, नोनीहाट में बीते शुक्रवार रात अज्ञात चोरों के द्वारा विद्यालय में पेयजल हेतु लगे मोटर और पाइप चुरा कर ले गए।
घटना के विषय में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेश दास ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी जब विद्यालय पहुंचे तो पता चला कि विद्यालय का मोटर चोरी हो गया है।
विद्यालय का मोटर चोरी हो जाने से विद्यालय मैं पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है।
एक बार पूर्व में भी विद्यालय में चोरी हो चुका है और यह चोरी की दूसरी घटना है।
इन दिनों क्षेत्रो में चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।किसी-किसी मसले में तो चोरी भी पुलिस के डायरी में सनहा बनकर रह गई।
चोरी के बाद कभी प्रधानाध्यापक या विभाग ने पुलिस से सवाल तक नहीं पूछा और न पुलिस विभाग के पदाधिकारी इस दिशा में दिलचस्पी लेकर उद्वेदन पर जोर दिया।
यही कारण है कि चोरों के लिए सबसे सुरक्षित चोरी का केंद्र बिंदू विद्यालय बन गया है। चोरों को भी पता है कि यहां केवल प्राथमिकी दर्ज होती है, पुलिस कभी चोर को नहीं खोजती और न पकड़ती है।
ऐसे ही घटना के सुजारा के स्कूल में भी घटी थी और फिर भालकी पंचायत के पालकी स्कूल में चोरों ने चोरी की थी। चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिसपर प्रशासन मौन धारण किए हुए
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट