बिरसा दिव्यांग समिति के द्वारा बैठक आयोजित

बिरसा दिव्यांग समिति के द्वारा बैठक आयोजित

दुमका।

जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट मोहबनना में बिरसा दिव्यांग समिति के द्वारा अखाड़ा भवन मे एक बैठक आयोजित किया गया,बैठक की अध्यक्षता समिति के सचिव सिक्की कुमारी के द्वारा किया गया।

बैठक का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष प्रियतम कुमार सिंह ने किया।बैठक में श्री सिंह ने कहा कि बिरसा दिव्यांग समिति का दौरा हर प्रखंड मे किया जा रहा हैं जहां दिव्यांगजनों से जुड़े मूलभूत समस्याओं के साथ-साथ सरकारी योजनाओं पर चर्चा किया जा रहा है।

जैसे दिव्यांगता प्रमाण- पत्र दिव्यांगता पेंशन , स्वयं सहायता समूह, राशन कार्ड ,अंत्योदय कार्ड, ग्रीन कार्ड आदि साथ ही जिनको पेंशन नहीं मिल रहा है उनको पेंशन दिलवाने का काम संस्था के द्वारा किया जा रहा हैं।

जो रोजगार करना चाहते है उनको रोजगार करने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से ऋण दिलवाकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। समिति के अध्यक्ष नितेश कुमार ने कहा कि जो दिव्यांग भाई-बहन पढ़ाई छोड़ चुके हैं और वह आगे पढ़ना चाहते हैं तो उनको आगे पढ़ाई कराने के लिए समिति की ओर से शिक्षा से जोड़ रहे हैं।

बैठक में दो दिव्यांगजन ऐसे थे जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बना है, जबकि एक दिव्यांग लड़की अफरीन खातून जिनका अभी तक पेंशन नहीं मिला है वोही उनके अभिभावक ने प्रखंड में एक बार आवेदन जमा भी किया है।

समिति के सचिव सिक्की कुमारी न कहा कि साथ ही यहां के दिव्यांग जनों का भी कहना है कि राज्य सरकार जिन्होंने अपनी चुनावी घोषणा में लिखा था और उन्होंने कहा था कि जब हम सरकार में आएंगे तो आप लोगों का पेंशन 1000 से बढ़कर 2500 कर देंगे लेकिन अभी तक सरकार ने हम लोगों के लिए कुछ नहीं किया ,जबकि सरकार का कार्यकाल 4 साल पूरा होने वाला है हम लोग चाहेंगे कि सरकार अपनी चुनावी वादा को जल्द से जल्द पूरा कर।

बैठक में उपस्थित दिव्यांगजन प्रियदर्शी सिंह, विशाल मांझी, जानकी कुमारी, सुनीता कुमारी, किरण कुमारी, लक्ष्मण दवे, अनीता देवी, नागो देवी, सुभाष लायक, सोहा कुमारी, भावेश दास, प्रमिला देवी ,जूली देवी, विकास शाह, अंजू कुमारी, अरुण लायक, फिरोज आलम, मोहम्मद लालू, डमरूधर सिंह, शिवपूजन मांझी, बीरबल राय, काशीनाथ राय, सुभाष मांझी, जावेद खान आदि दिव्यांगजन उपस्थित थे।

समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?